Elections India National

लोकसभा चुनाव 2024: सपा के गढ़ आजमगढ़ से पीएम मोदी देंगे देश को विकास की ये सौगात, पूर्वांचल के साथ कई जिलों के मतदाताओं पर नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 मार्च को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के दौरे पर रहेंगे. जहां से वह करीब 10 हजार करोड़ रुपये की 15 हवाईअड्डा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इनमें लखनऊ के साथ आईजीआई के टर्मिनल वन और पुणे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन भी शामिल है. लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी चौथी बार सपा के ‘गढ़’ आजमगढ़ आ रहे हैं. इससे पहले पीएम दो बार लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी रैली को संबोधित करने आज़मगढ़ आए थे, इसके बाद एक बार वह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के मौके पर आज़मगढ़ आए थे. इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी न सिर्फ आजमगढ़ बल्कि यूपी के पूर्वांचल और देश के कई जिलों में परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का तोहफा देकर मतदाताओं को लुभाएंगे.

  • पीएम का आज आज़मगढ़ दौरा
  • कई परियोजनाओं की सौगात देंगे
  • 10 हजार करोड़ रुपये के एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे
  • पीएम मोदी आज़मगढ़ से वर्चुअली उद्घाटन करेंगे
  • पीएम की नजर सिर्फ पूर्वांचल पर ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों पर है
  • पीएम मोदी कई राज्यों के मतदाताओं से करेंगे अपील
  • पीएम चौथी बार सपा के गढ़ आज़मगढ़ पहुंचे
  • लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी मतदाताओं से करेंगे अपील
  • लखनऊ एयरपोर्ट के नए टर्मिनल 3 का उद्घाटन किया जाएगा
  • आजमगढ़ एयरपोर्ट समेत देश के 14 एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.
  • पीएम दो नए टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे
  • नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे

लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने में व्यस्त हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी यूपी के आजमगढ़ से 42 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं. पीएम मोदी आज़मगढ़ से देशभर में 9,800 करोड़ रुपये से अधिक की 15 हवाईअड्डा परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी दिल्ली, महाराष्ट्र के पुणे और कोल्हापुर, एमपी के ग्वालियर, जबलपुर, यूपी के लखनऊ, अलीगढ़, आज़मगढ़, चित्रकूट, मोरादाबाद, श्रावस्ती और आदमपुर हवाई अड्डों के 12 नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी कडप्पा के साथ हुबली और बेलगावी हवाई अड्डों के तीन नए टर्मिनल भवनों की आधारशिला रखेंगे.

‘वोट’ पाने के लिए हवाई अड्डे के लिए उड़ान

देश में नागरिक उड्डयन क्षेत्र को बड़ा बढ़ावा देते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देश भर में 9800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 15 हवाईअड्डा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी न सिर्फ पुणे और कोल्हापुर बल्कि एमपी के ग्वालियर और जबलपुर के 12 नए टर्मिनल भवनों और दिल्ली, यूपी के लखनऊ, अलीगढ़, आजमगढ़, मोरादाबाद, चित्रकूट, श्रावस्ती और आदमपुर के हवाई अड्डों का उद्घाटन करने जा रहे हैं. पीएम मोदी कडप्पा, हुबली और बेलगावी हवाई अड्डों पर तीन नए टर्मिनल भवनों की आधारशिला भी रखेंगे। इससे देश की इन 12 नई टर्मिनल इमारतों में हर साल लगभग 620 लाख यात्रियों को सेवा देने की क्षमता होगी। जबकि आज रविवार को जिन तीन नए टर्मिनल भवनों का शिलान्यास किया जा रहा है, उनके पूरा होने के बाद इन हवाई अड्डों की संयुक्त यात्री प्रबंधन क्षमता बढ़कर हर साल 95 लाख यात्री हो जाएगी। इन टर्मिनल भवनों में अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें ऊर्जा बचत के लिए कैनोपी के प्रावधान के साथ डबल इंसुलेटेड छत प्रणाली होगी। इन हवाई अड्डों का डिज़ाइन संबंधित राज्य के साथ उस शहर के विरासत बुनियादी ढांचे के साझा तत्वों से प्रेरित है। इस प्रकार, हवाई अड्डा उस राज्य और क्षेत्र की स्थानीय संस्कृति और विरासत को प्रतिबिंबित करेगा। प्रधानमंत्री लखनऊ और रांची में लाइट हाउस प्रोजेक्ट (एलएचपी) का उद्घाटन करेंगे. जिसके तहत आधुनिक बुनियादी ढांचे वाले दो हजार से अधिक किफायती फ्लैट तैयार किए गए हैं। इन एलएचपी में रहने वाले परिवारों को एक स्थायी और भविष्योन्मुखी जीवन का अनुभव होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई और राजकोट के साथ मध्य प्रदेश के इंदौर में भी ऐसे ही लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था. इन एलएचपी की आधारशिला जनवरी 2021 में प्रधान मंत्री द्वारा रखी गई थी।

Avatar

Editor

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

India National

पीएम मोदी ने 1000 दीदियों को दी 10 हजार करोड़ की सौगात

पीएम मोदी ने 1000 दीदियों को 10 हजार करोड़ रुपये का तोहफा दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में सशक्त
National

लोकसभा की वो सीट जिसने बदला देश की राजनीति का रुख

वो लोकसभा सीट जिसने देश की राजनीति की दिशा बदल दी गुजरात न केवल देश की अर्थव्यवस्था बल्कि देश की