ममता ने दिया गठबंधन को झटका, TMC ने पश्चिम बंगाल की 42 सीट पर उतारे उम्मीदवार


लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. बीजेपी के 195 और कांग्रेस के 39 उम्मीदवारों के बाद अब टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. महुआ मोइत्रा इस बार भी कृष्णानगर से चुनाव लड़ने जा रही हैं. तो वहीं टीएमसी आसनसोल सीट से मौजूदा सांसद और दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को फिर से मैदान में उतार रही है.
- टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने की घोषणा
- शत्रुघ्न सिन्हा, कीर्ति आज़ाद और क्रिकेटर यूसुफ़ पठान को टिकट
- कोलकाता रैली में ममता बनर्जी की पार्टी का ऐलान
- अभिषेक बनर्जी को डायमंड हार्बर से टिकट मिला है
- कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा मैदान में
- नुसरत जहां-मिमी चक्रवर्ती से ममता ने बनाई दूरी
टीएमसी प्रमुख ने विपक्षी गठबंधन को दिया बड़ा झटका. गठबंधन की सहयोगी पार्टी टीएमसी ने कोलकाता में एक रैली में पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से विपक्षी भारत गठबंधन के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही थी, लेकिन टीएमसी ने बंगाल की सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर बड़ा झटका दिया है.
टीएमसी ने किस सीट से किसे उतारा?
- दुर्गापुर- कीर्ति आज़ाद
- आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा
- दार्जिलिंग- गोपाल लामा
- बोलपुर- असित मल
- कूचबिहार-जगदीश चंद्र बसुनिया
- बालुरघाट- बिप्लब मित्रा
- अलीपुरद्वार- प्रकाश चिक बड़ाइक
- जलपाईगुड़ी- निर्मल चंद्र रॉय
- रायगंज- कृष्णा कल्याणी
- मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी
- मालदा दक्षिण-शहनाज अली रैहान
- जंगीपुर- खलीलुर्रहमान बहरामपुर- युसूफ पठान
- मुर्शिदाबाद- अबू ताहिर खान
- कृष्णानगर-महुआ मैत्रा
- राणाघाट- राज्याभिषेक
- बंगा- विश्वजीत दास
- बैरकपुर-पार्थ भौमिक
- दम दम- सौगत रॉय
- बारासात- काकली घोष दस्तीदार
- बशीरहाट- हाजी नुरुल इस्लाम
- जयनगर- प्रतिमा मंडल
- मथुरापुर- बापी हलधर
- डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी
- जादवपुर- सयानी घोष
- दक्षिण कोलकाता – माला रॉय
- उत्तरी कोलकाता – सुदीप बनर्जी
- हावड़ा- प्रसून बनर्जी
- उलूबेरिया – सजदा अहमद
- श्रीरामपुर-कल्याण बनर्जी
- हुगली – रचना बनर्जी
- आरामबाग – मिताली बाग
- तमलुक – देवांशु भट्टाचार्य
- काथी – उत्तम बारिक
- घाटल-देव
- झाड़ग्राम- कालीपाड़ा सारण
- बीरभूम- शताब्दी रॉय
- बिष्णुपुर- सुजाता मंडल खान
- मेदिनीपुर- जून मालिया
- पुरुलिया- शांतिराम महतो
- बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती
- पूर्वी बर्दवान- डॉ शर्मिला सरकार
पश्चिम बंगाल की सभी सीटों पर ममता के उम्मीदवार
तृणमूल कांग्रेस ने रविवार 10 मार्च को पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। जिसमें बहरामपुर सीट से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को चुनौती देने के लिए टीएमसी ने क्रिकेटर यूसुफ पठान को मैदान में उतारा है. पार्टी ने बशीरहाट सीट से एक्ट्रेस नुसरत का टिकट काट दिया है. इसके अलावा अलीपुरद्वार से प्रकाश चिक बड़ाईक, दुर्गापुर से कीर्ति आजाद, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, कूचबिहार से जगदीश चंद्र बसु, मालदा साउथ से शाहनवाज अली रेहान, जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र रॉय, दार्जिलिंग से गोपाल लामा, जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र रॉय , रायगंज से कृष्णा कल्याणी, मालदा उत्तर से प्रसून बनर्जी, बालुरघाट से बिप्लब मित्रा, जंगीपुर से खलीलुर रहमान, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा, राणाघाट से मुकुट मणि अधिकारी, बीरभूम से शताब्दी राय, हुगली से रचना बनर्जी, दमदम से सौगत राय, सायोनी से जादवपुर. घोष के साथ-साथ डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी के नाम की घोषणा की गई है.
ममता ने कहा कि असम और बंगाल में अपने दम पर चुनाव लड़ेंगी
टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी असम और पश्चिम बंगाल में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। यूपी को लेकर उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे पर सपा से बातचीत चल रही है. इस बीच ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम बीजेपी को कभी भी बंगाल में एनआरसी लाने या डिटेंशन कैंप खोलने की इजाजत नहीं देंगे.